डीडीटी का होगा छिड़काव
गोपालगंज : ग्रामीण इलाके में कालाजार की रोकथाम के लिए मलेरिया विभाग अभियान चलायेगा. अभियान के तहत गांव में डीडीटी का छिड़काव किया जायेगा. 15 फरवरी से शुरू होनेवाला अभियान अप्रैल तक चलेगा. डीडीटी छिड़काव के लिए कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिला मलेरिया पदाधिकारी ने बताया कि कालाजार नियंत्रण के अंतर्गत प्रथम चक्र में […]
गोपालगंज : ग्रामीण इलाके में कालाजार की रोकथाम के लिए मलेरिया विभाग अभियान चलायेगा. अभियान के तहत गांव में डीडीटी का छिड़काव किया जायेगा. 15 फरवरी से शुरू होनेवाला अभियान अप्रैल तक चलेगा. डीडीटी छिड़काव के लिए कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
जिला मलेरिया पदाधिकारी ने बताया कि कालाजार नियंत्रण के अंतर्गत प्रथम चक्र में चिह्न्ति गांवों में डीडीटी का छिड़काव कराया जायेगा. कालाजार के रोगियों को इलाज के लिए जागरूक किया जायेगा. पिछले वर्ष जिले में कालाजार के सैकड़ों मरीज मिले थे, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में लाया गया था. सदर अस्पताल में कालाजार वार्ड भी बनाया गया है. इस वर्ष के अंत तक बिहार को कालाजार से मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाया है.