चारों तरफ मची थी चीख और पुकारघायलों के आने पर गायब मिले डॉक्टरदुर्घटना की सूचना पर दौड़ कर पहुंचे डॉक्टर फोटो-10,11संवाददाता. गोपालगंजनगर थाना क्षेत्र के चौराव के समीप घना कुहरा के कारण हुई बस और ऑटो में भिड़ंत के बाद घायलों को लेकर जब सदर अस्पताल में लोग पहुंचे, तो अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर जब मरीज पहुंचे, तो डॉक्टर नहीं थे. कर्मियों की सूचना पर डॉक्टर दौड़ कर पहुंचे. उधर कर्मी प्राथमिक उपचार शुरू कर दिये थे. काफी मशक्कत के बाद मरीजों का इलाज हुआ. अस्पताल मंे चीख पुकार मची रही. घायल यात्रियों के इलाज के दौरान उनके परिजन और परिचित लोगों से अस्पताल भरने लगा. घायलों को रेफर कर डॉक्टरों ने अपनी जिम्मेवारी से इतिश्री कर ली. …और बेचैन हो उठे अभिभावकचौराव में हुई बस और ऑटो की भिड़ंत की सूचना पर डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों के अभिभावक बेचैन हो उठे. घटनास्थल पर जाम होने के कारण बच्चे बस में छटपटा रहे थे. उधर कई अभिभावक अपने बच्चे को लेकर अभिभावक घर लौटे. घटना की जानकारी लेने मे बेचैन रहे लोगचौराव में हुए हादसे की सूचना जिसे जहां से मिला वह बेचैन हो उठा. लोग सदर अस्पताल और घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. अस्पताल जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. लोग घायलों की नाम और पता को लेकर काफी परेशान थे.
सदर अस्पताल में घायलों के पहुंचते ही अफरा-तफरी
चारों तरफ मची थी चीख और पुकारघायलों के आने पर गायब मिले डॉक्टरदुर्घटना की सूचना पर दौड़ कर पहुंचे डॉक्टर फोटो-10,11संवाददाता. गोपालगंजनगर थाना क्षेत्र के चौराव के समीप घना कुहरा के कारण हुई बस और ऑटो में भिड़ंत के बाद घायलों को लेकर जब सदर अस्पताल में लोग पहुंचे, तो अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement