दहेज में जर्सी गाय नहीं मिली, तो विवाहिता को घर से निकाला

गोपालगंज. दहेज मे जर्सी गाय नहीं मिली, तो विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है. पीडि़ता ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कोर्ट मामला दर्ज कराया है. कोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. भोरे थाने के इमिलियां गांव की बिंदु देवी की शादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 8:03 PM

गोपालगंज. दहेज मे जर्सी गाय नहीं मिली, तो विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है. पीडि़ता ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कोर्ट मामला दर्ज कराया है. कोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. भोरे थाने के इमिलियां गांव की बिंदु देवी की शादी कटेया थाने के दूबे पचमवां गांव के विकास दूबे के साथ हुई थी. शादी के समय दहेज मे जर्सी गाय की मांग की गयी थी. मांग पूरी नहीं होने पर उसे प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया गया है. वहीं कुचायकोट थाने के बनतैल गांव की शहनाज नेमा की शादी गोपालपुर थाने के रामपुर गांव के मुमताज अली के साथ हुई थी. दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिला, तो उसे प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया गया है.