कुचायकोट में मां-बेटा से 1.40 लाख की लूट

घर बनाने के लिए रुपये लेकर जा रहे थे घरसरेआम घटना से बाजार में दहशत का माहौलसंवाददाता. कुचायकोटबैंक से पैसा लेकर घर लौट रहे मां बेटा पल्सर पर सवार लुटेरों ने सरेआम लूट ली. अभी कुछ लोग समझ पाते कि लुटेरा भागने में सफल रहे. लूट की इस घटना की जांच में पुलिस जुटी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 8:03 PM

घर बनाने के लिए रुपये लेकर जा रहे थे घरसरेआम घटना से बाजार में दहशत का माहौलसंवाददाता. कुचायकोटबैंक से पैसा लेकर घर लौट रहे मां बेटा पल्सर पर सवार लुटेरों ने सरेआम लूट ली. अभी कुछ लोग समझ पाते कि लुटेरा भागने में सफल रहे. लूट की इस घटना की जांच में पुलिस जुटी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बरनैया बीसा गांव के रहनेवाले विजय मिश्रा शुक्रवार की शाम सेंट्रल बैंक कुचायकोट से 1.40 लाख रुपया घर बनाने के लिए लेकर जैसे ही बाइक पर बैठ कर अपनी मां के साथ जा रहे थे. पीछे से पल्सर बाइक पर सवार दो लुटेरा पीछा करते पहुंचे. राजकीय मध्य विद्यालय बालक के समीप भीड़ के बीच रुपया भरा झोला झपट कर भाग निकले. मां बेटा मौके पर फफक पड़े. घटना की सूचना लोगों ने कुचायकोट थाने को दी. पुलिस बैंक और बैंक में लगी सीसीटीवी को खंगालने मंे जुट गयी है. इस मामले में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.

Next Article

Exit mobile version