भोरे : भोरे के छठियाव बाजार में प्रैक्टिस कर रहे एक झोला छाप डॉक्टर द्वारा अपनी ही पत्नी की हत्या कर उसके शव को जला देने का मामला सामने आया है. घटना के एक सप्ताह बाद मृतका के परिजनों को डॉक्टर द्वारा जानकारी दी गयी, तब कहीं जाकर मामले का खुलासा हुआ.
वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि यूपी के सुल्तानपुर जिले के पुमलिया चटकानला गांव निवासी सर्वजीत विश्वास ने अपनी भांजी रूपा विश्वास की शादी तीन वर्ष पूर्व पश्चिम बंगाल के नंदिया जिले के महेश्वरपुर गांव निवासी सिमूल विश्वास के साथ की थी. सिमूल विश्वास भोरे थाना क्षेत्र के छठियांव बाजार में एक किराये के मकान में रह कर चिकित्सक का काम करता था. शादी के बाद से दहेज के लिए रूपा को प्रताड़ित करते थे.
इधर रूपा के पिता के नहीं होने से उसकी परवरिश उसके मामा के घर हुई थी. इसी बीच 22 जुलाई को संदेहास्पद स्थिति में रूपा की मौत हो गयी. सबसे हैरत वाली बात यह रही कि घटना के पांच दिनों के बाद उक्त डॉक्टर द्वारा इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश एवं प. बंगाल में रह रहे रिश्तेदारों को देते हुए बताया कि रूपा की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हो गयी है.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही जब रूपा के रिश्तेदार उससे मिलने छठियाव पहुंचे तो डॉक्टर ने उनके स्वागत की जगह तीन–चार युवकों के साथ मारने की धमकी दी. पुन: रूपा के परिजन भोरे थाना पहुंचे, जहां उनलोगों ने इसे हत्या करार देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है. पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.