विजयी टीम को किया गया सम्मानित

इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन रही है यूनिक स्कूल की टीमसभी खिलाडि़यों को स्कूल प्रबंधक ने दिया मोमेंटो और प्रशस्ति पत्रफोटो-6संवाददाता, गोपालगंजइंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन रही यूनिक चिल्ड्रेन स्कूल की टीम को स्कूल प्रबंधक ने शनिवार को सम्मानित किया. इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेल फेयर एसोसिएशन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 5:02 PM

इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन रही है यूनिक स्कूल की टीमसभी खिलाडि़यों को स्कूल प्रबंधक ने दिया मोमेंटो और प्रशस्ति पत्रफोटो-6संवाददाता, गोपालगंजइंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन रही यूनिक चिल्ड्रेन स्कूल की टीम को स्कूल प्रबंधक ने शनिवार को सम्मानित किया. इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेल फेयर एसोसिएशन ने किया था. समारोह आयोजित कर विजयी टीम के खिलाडि़यों को स्कूल प्रबंधन ने मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. इससे पूर्व स्कूल की मुस्कान अली, सदफ बशीर, नेगार सुल्ताना, शबनम, आफिया रियाज, साजिश हुसैन, नाजिया अंसारी, मेघा सिंह आदि बच्चियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. पुरस्कृत बच्चों में मासूम अंसारी, मुशर्रफ जुनैद, मुकर्रब जुनैद, अफरोज अंसारी, शम्स तबरेज, तौफिक आलम, शमीम अख्तर, नफीस कौशर, शमीम, अफरोज आलम तथा विक्की कुमार शामिल हंै.

Next Article

Exit mobile version