इंजेक्शन के बैकुंठपुर पीएचसी में लिए हंगामा

बैकुंठपुर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं रहने पर मरीजों के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल का मुख्य गेट बंद कर जम कर हंगामा किया. हंगामे के दौरान स्वास्थ्यकर्मी जान बचा कर भाग निकले. शनिवार को बंदर, सियार और आवारा कुत्तों के काटने से काफी संख्या में मरीज पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 7:02 PM

बैकुंठपुर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं रहने पर मरीजों के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल का मुख्य गेट बंद कर जम कर हंगामा किया. हंगामे के दौरान स्वास्थ्यकर्मी जान बचा कर भाग निकले. शनिवार को बंदर, सियार और आवारा कुत्तों के काटने से काफी संख्या में मरीज पहुंचे थे. परचा बनवाने के बाद उन्हें एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं मिला. इंजेक्शन एक सप्ताह से नहीं होने की बात बता उन्हें अस्पताल से लौटा दिया गया. मरीजों को लौटा दिये जाने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने मरीजों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इस संबंध में पीएचसी प्रभारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि एंटी रैबीज के लिए मुख्यालय से मांग की गयी थी, लेकिन वहां भी इंजेक्शन नहीं है. इसके कारण मरीजों ने हंगामा किया.

Next Article

Exit mobile version