बाइक एवं फ्रिज के लिए निकाली गयीं विवाहिताएं

गोपालगंज. दहेज में बाइक एवं फ्रिज नहीं मिला, तो विवाहिता को प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया गया है. पीडि़ता ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थावे थाने के गवंदरी गांव की पूजा देवी की शादी फुलवरिया थाने के फुलवरिया निवासी मदन सिंह के साथ हुई है. दहेज मंे बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 8:02 PM

गोपालगंज. दहेज में बाइक एवं फ्रिज नहीं मिला, तो विवाहिता को प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया गया है. पीडि़ता ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थावे थाने के गवंदरी गांव की पूजा देवी की शादी फुलवरिया थाने के फुलवरिया निवासी मदन सिंह के साथ हुई है. दहेज मंे बाइक एवं फ्रिज के लिए प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया गया है. वहीं, सिधवलिया थाने के बुचेया गांव की रजांती देवी एवं मनोज सिंह की शादी 5 मई, 2010 की हुई थी. दहेज मंे हीरो मोटरसाइकिल नहीं मिली, तो उसे प्रताडि़त कर घर से निकाला गया है. पीडि़ता ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version