बाढ़पीडि़तों के दर्द पर लगेगा मरहम
गोपालगंज. बाढ़पीडि़तों के दर्द पर मरहम लगने की उम्मीद जग चुकी है. बिहार सरकार के आप्त सचिव मो नौशाद युसुफ ने आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है. उक्त कार्रवाई जदयू नेता पंकज सिंह राणा द्वारा डीएम और सीएम को भेजे गये पत्र के आलोक में […]
गोपालगंज. बाढ़पीडि़तों के दर्द पर मरहम लगने की उम्मीद जग चुकी है. बिहार सरकार के आप्त सचिव मो नौशाद युसुफ ने आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है. उक्त कार्रवाई जदयू नेता पंकज सिंह राणा द्वारा डीएम और सीएम को भेजे गये पत्र के आलोक में की गयी है. गौरतलब है कि सदर प्रखंड की रामपुर टेंगराही पंचायत के राजवाहीं वार्ड नं.11 के दो दर्जन से अधिक बाढ़पीडि़तों को कोई राहत नहीं मिल पायी. ये सभी लोग गरीब एवं अत्यंत पिछड़ी जाति के हैं, जो कटाव मंे बेघर हो गये. इन को प्रशासन द्वारा कोई सहायता नहीं दिये जाने पर जदयू के जिला महासचिव पंकज सिंह राणा ने सीएम को आवेदन भेज कर कार्रवाई एवं सहायता देने की मांग की थी.