profilePicture

कैंप में मरीजों का नि:शुल्क इलाज

-नेत्र व हृदय रोग विशेषज्ञों ने किया जांच -कैंप में उमड़ी मरीजों की भीड़-एकडेरवां लोक शिक्षा केंद्र पर लगा कैंप फोटो न.13- एकडेरवा में नि:शुक्ल कैंप में जांच करते डॉक्टर.गोपालगंज. आदर्श लोक शिक्षा केंद्र, एकडेरवां में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उद्घाटन मुखिया सावित्री देवी ने किया. शिविर में आसपास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 7:02 PM

-नेत्र व हृदय रोग विशेषज्ञों ने किया जांच -कैंप में उमड़ी मरीजों की भीड़-एकडेरवां लोक शिक्षा केंद्र पर लगा कैंप फोटो न.13- एकडेरवा में नि:शुक्ल कैंप में जांच करते डॉक्टर.गोपालगंज. आदर्श लोक शिक्षा केंद्र, एकडेरवां में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उद्घाटन मुखिया सावित्री देवी ने किया. शिविर में आसपास के ग्रामीण इलाकों से मरीज उमड़ पड़े थे. उन्हें उचित परामर्श एवं नि:शुल्क दवा भी मुहैया करायी गयी. नि:शुल्क जांच कैंप में पेट, छाती, शूगर, नेत्र, कान, नाक के रोगियों की जांच की गयी. देर शाम तक डॉक्टर मिथिलेश कुमार एवं नेत्र सर्जन डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श एवं दवा भी मुहैया कराया गया. इस मौके पर सुनील कुमार, फारहा खातून, निकहत परवीन, अशरफ अली, नवीन प्रकाश सिंह, सीमा कुमारी, मनमोहन चौबे, शकील अहमद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version