एटीएम में जबरन घुसने का विरोध करने पर पीटा
युवक की पिटाई के दौरान मची अफरा तफरीबार बार सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस आस पास के लोगों ने युवक की बचायी जानफोटो-15– जोदापुर रोड में एटीएम के पास युवक को पीटता.संवाददाता, गोपालगंज शहर के जादोपुर रोड स्थित शिव मंदिर के पास स्टेट बैंक की एटीएम पर एक युवक की बेरहमी […]
युवक की पिटाई के दौरान मची अफरा तफरीबार बार सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस आस पास के लोगों ने युवक की बचायी जानफोटो-15– जोदापुर रोड में एटीएम के पास युवक को पीटता.संवाददाता, गोपालगंज शहर के जादोपुर रोड स्थित शिव मंदिर के पास स्टेट बैंक की एटीएम पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गयी. युवक का दोष सिर्फ इतना था कि वह लाइन को दरकिनार कर जबरन एटीएम सेंटर मंें घुस गया. इसका विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी. हुआ यह की रविवार की दोपहर 2.30 बजे बरौली थाना क्षेत्र के परसा गांव के मो फैसल 20 मिनट से पैसा निकालने के लिए लाइन में लगा हुआ था. इतने में उक्त युवक पहुंचा और गार्ड को किनारे करते हुए अंदर प्रवेश कर गया. पीछे लाइन में लगे लोगों ने मना किया. फैसल ने इसका विरोध किया, तो वह एटीएम से निकल कर बगल की एक दुकान से डंडा लेकर उस पर टूट पड़ा. लोगों ने काफी मुश्किल से बीच बचाव कर उसे बचाया. बाद में युवक नगर थाना पहंुच कर इसकी शिकायत की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.