profilePicture

एटीएम में जबरन घुसने का विरोध करने पर पीटा

युवक की पिटाई के दौरान मची अफरा तफरीबार बार सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस आस पास के लोगों ने युवक की बचायी जानफोटो-15– जोदापुर रोड में एटीएम के पास युवक को पीटता.संवाददाता, गोपालगंज शहर के जादोपुर रोड स्थित शिव मंदिर के पास स्टेट बैंक की एटीएम पर एक युवक की बेरहमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 7:02 PM

युवक की पिटाई के दौरान मची अफरा तफरीबार बार सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस आस पास के लोगों ने युवक की बचायी जानफोटो-15– जोदापुर रोड में एटीएम के पास युवक को पीटता.संवाददाता, गोपालगंज शहर के जादोपुर रोड स्थित शिव मंदिर के पास स्टेट बैंक की एटीएम पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गयी. युवक का दोष सिर्फ इतना था कि वह लाइन को दरकिनार कर जबरन एटीएम सेंटर मंें घुस गया. इसका विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी. हुआ यह की रविवार की दोपहर 2.30 बजे बरौली थाना क्षेत्र के परसा गांव के मो फैसल 20 मिनट से पैसा निकालने के लिए लाइन में लगा हुआ था. इतने में उक्त युवक पहुंचा और गार्ड को किनारे करते हुए अंदर प्रवेश कर गया. पीछे लाइन में लगे लोगों ने मना किया. फैसल ने इसका विरोध किया, तो वह एटीएम से निकल कर बगल की एक दुकान से डंडा लेकर उस पर टूट पड़ा. लोगों ने काफी मुश्किल से बीच बचाव कर उसे बचाया. बाद में युवक नगर थाना पहंुच कर इसकी शिकायत की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version