शिक्षकों के तबादले में फर्जीवाड़ा

मामला सामने आने पर डीइओ ने किया जवाब तलबशिक्षा विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटेसंवाददाता, गोपालगंजशिक्षा विभाग में बाबू राज पिछले एक दशक से प्रभावी है. यूं कहंे तो बाबुओं के इशारे पर पूरा विभाग नाचता है. इसका सनसनीखेज खुलासा होने के बाद विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गये हंै. आनन-फानन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 8:02 PM

मामला सामने आने पर डीइओ ने किया जवाब तलबशिक्षा विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटेसंवाददाता, गोपालगंजशिक्षा विभाग में बाबू राज पिछले एक दशक से प्रभावी है. यूं कहंे तो बाबुओं के इशारे पर पूरा विभाग नाचता है. इसका सनसनीखेज खुलासा होने के बाद विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गये हंै. आनन-फानन में डीइओ अशोक कुमार ने स्थापना के बाबू सतेंद्र कुमार सिंह से जवाब तलब किया है. इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गयी है. बता दंे कि जिला स्थापना समिति ने निर्णय लिया था कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर 34540 शिक्षकों के नियुक्ति वाले शिक्षकों को तबादला करने का फैसला दिया गया. गत 28 जनवरी, 2015 को शिक्षकों का तबादला किया गया. इनमें नौ ऐसे शिक्षकों का तबादला हुआ, जो इस कोटि से अलग हैं. इस बीच जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार फुलवरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बंशी बतरहा पहंुचे, जहां जांच के दौरान पाया गया कि शिक्षकों के स्थानांतरण करने की आड़ में बाबुओं ने अधिकारियों को गुमराह किया है. डीइओ ने संबंधित बाबू से तत्काल प्रभाव से जवाब तलब करते हुए कहा है कि नौ शिक्षकों का तबादला किया गया. क्यों नहीं आपके विरुद्ध कार्रवाई के लिए आरोप पत्र गठित कर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, सारण को भेजा जाये.

Next Article

Exit mobile version