डीजे में अश्‍लीलता परोसने पर थानेदार पर कार्रवाई

चेतावनी : क्राइम कंट्रोल मीटिंग में थानेदारों को गाइड लाइन गोपालगंज : अब शादी-विवाह का मौका हो या अन्य समारोह, डीजे के साथ ईलता पायी गयी, तो सीधे थानेदार नपेंगे. ऑर्केस्ट्रा पर पूरी तहर से प्रतिबंध रहेगा. सोमवार को जिले के थानेदार और वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:23 AM
चेतावनी : क्राइम कंट्रोल मीटिंग में थानेदारों को गाइड लाइन
गोपालगंज : अब शादी-विवाह का मौका हो या अन्य समारोह, डीजे के साथ ईलता पायी गयी, तो सीधे थानेदार नपेंगे. ऑर्केस्ट्रा पर पूरी तहर से प्रतिबंध रहेगा. सोमवार को जिले के थानेदार और वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने बैठक की.
बैठक के दौरान थानेदारों को निर्देश दिया गया कि वे अपने थाना क्षेत्र के ऑर्केस्ट्रा और डीजे संचालकों की बैठक कर उन्हें अंतिम चेतावनी दें. इसके बाद अगर उनका डीजे या ऑर्केस्ट्रा पकड़ा जाता है, तो त्वरित कार्रवाई की जाये, बल्कि समाज जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की जाये एवं जेल भेजा जाये. एसपी ने कहा कि प्रत्येक थानेदार अपने थाना क्षेत्र में वैसे लोगों की पहचान कर सूची बनाएं, जो सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं.
एसपी ने कहा कि किसी भी स्थिति में अमन पर चोट पहुंचानेवाले को बक्सा नहीं जायेगा. इतना ही नहीं, थानेदारों को निर्देश दिया गया कि लंबित कांडों का तत्काल निष्पादन करें तथा वारंट पर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. जेल से निकलनेवाले अपराधियों पर नजर रखी जाये. उन्होंने कई थानेदारों के बेहतर प्रदर्शन पर उनका हौसला अफजाई की. सुबह 11 बजे से देर शाम तक थानावार कांडों की समीक्षा एसपी ने की.
घटना में वैज्ञानिक जांच पर विशेष जोर देते हुए अपराधियों को सजा दिलाने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. एएसपी अनिल कुमार, हथुआ के एसडीपीओ कमला कांत प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी नरेंद्र मिश्र, सदर इंस्पेक्टर जेपी पंडित, हथुआ के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर प्रियव्रत, कुचायकोट के थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, रामअयोध्या पासवान, अमित सिंह, रामदेव प्रसाद, संतोष कुमार, मुन्ना कुमार, मुकेश कुमार, संजय कुमार यादव, प्रभाकर पाठक, मीरगंज संतोष कुमार, महेंद्र कुमार, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version