सर्व शिक्षा के 22 जेइ का तबादला

स्थापना समिति की बैठक किये बिना हुआ तबादला स्कूल निर्माण कार्य पर असर पड़ने की आशंका गोपालगंज : शिक्षा विभाग में बाबुओं की करामात जारी है. शिक्षकों के तबादले में धांधली उजागर होने के बाद भी विभाग के अधिकारी नहीं चेत रहे हैं. विभाग के बाबुओं ने शिक्षा विभाग को एक बार फिर कटघरे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:25 AM
स्थापना समिति की बैठक किये बिना हुआ तबादला
स्कूल निर्माण कार्य पर असर पड़ने की आशंका
गोपालगंज : शिक्षा विभाग में बाबुओं की करामात जारी है. शिक्षकों के तबादले में धांधली उजागर होने के बाद भी विभाग के अधिकारी नहीं चेत रहे हैं. विभाग के बाबुओं ने शिक्षा विभाग को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है. बिना स्थापना समिति की बैठक किये ही सर्व शिक्षा अभियान के 22 जेइ का तबादला कर दिया गया है. तकनीकी पर्यवेक्षकों के कार्यो में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया गया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने तबादले के आदेश में कहा है कि एक फरवरी को सर्व शिक्षा अभियान का समीक्षा की गयी थी. इसमें कनीय अभियंता, सहायक अभियंता के कार्यो की समीक्षा हुई थी. समीक्षा के बाद पर्यवेक्षकों के कार्य में शिथिलता बरतने की बात कह कर तबादला किया गया. न तो डीएम से अनुमति ली गयी और न ही सर्व शिक्षा अभियान के नियमों का पालन किया गया. नियमानुसार सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता की अनुशंसा के बाद स्थापना समिति की बैठक में निर्णय के बाद तबादला करना चाहिए, जो इस तबादले में नहीं किया गया.
धांधली के आरोप में हटाये गये जेइ फिर उसी स्थान पर पहुंचे : स्कूल भवन के निर्माण में घटिया काम कराने तथा ससमय निर्माण का लक्ष्य प्राप्त नहीं होने पर तत्कालीन डीपीओ दिलीप कुमार सिंह ने बरौली के जेइ तेजबहादुर सिंह, फुलवरिया के धर्मनाथ चौधरी तथा सुरेश यादव को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्णय लिया था. एक दिसंबर 2013 को इन तीनों इंजीनियरों को अंतिम स्मार पत्र दिया गया था. गंभीर आरोप में हटाये गये तीनों अभियंता फिर अपने पुराने स्थान पर पहुंच गये हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
स्कूल निर्माण कार्य को तेज करने के उद्देश्य से तबादला किया गया है, ताकि लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जा सके. अगर किसी को आपत्ति है, तो लिखित शिकायत करें. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
अशोक कुमार, डीइओ गोपालगंज
क्या कहते हैं डीएम
जेइ के तबादले की जानकारी शिक्षा विभाग के द्वारा नहीं दी गयी है. अगर ऐसा किया गया है, मामला गंभीर है. विभाग को बिना स्थापना समिति की बैठक किये तबादले पर नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.
कृष्ण मोहन, डीएम

Next Article

Exit mobile version