नकदी व गहना लेकर पत्नी फरार
गोपालगंज. लाखों रुपये नकद एवं गहना लेकर पत्नी फरार हो गयी है. पीडि़त ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. कोर्ट ने थाने को प्राथमिकी दर्ज करने की आदेश दिया है. मांझागढ़ थाने के फुलवरिया गांव के नरेश महतो ने अपनी बहू सुमन देवी सहित आठ लोगों पर आरोप लगाया है कि उसके पुत्र दीपक […]
गोपालगंज. लाखों रुपये नकद एवं गहना लेकर पत्नी फरार हो गयी है. पीडि़त ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. कोर्ट ने थाने को प्राथमिकी दर्ज करने की आदेश दिया है. मांझागढ़ थाने के फुलवरिया गांव के नरेश महतो ने अपनी बहू सुमन देवी सहित आठ लोगों पर आरोप लगाया है कि उसके पुत्र दीपक की शादी सुमन देवी से हुई थी. शादी के बाद पति नौकरी करने बाहर चला गया. इस बीच बहू घर में रखे दो लाख रुपये, तीन लाख का गहना लेकर गायब हो गयी है. इधर, हथुआ थाने के मैरू खां टोला की शैरून नेशा ने अपनी बहू सलमा खातून पर घर में रखे 70 हजार रुपये सहित दो लाख का गहना लेकर गायब हो जाने को लेकर कोर्ट में मामला दर्ज करायी है.