14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों को आवंटित भूदान की जमीन पर बनेगा स्कूल

महज 3 सौ छात्रवाले स्कूल को बनाया जा रहा हाइस्कूलपड़ोस के तुलाछापर में 960 छात्रों के बाद नहीं बना हाइस्कूलसंवाददाता. गोपालगंजकुचायकोट प्रखंड के सेमरा में गरीबों के आवंटित भूदान की जमीन पर शिक्षा विभाग उत्क्रमित हाइस्कूल बनाने की तैयारी में है. स्कूल बनाये जाने से 13 परिवार का आशियाना उजड़ जायेगा. इसके अलावे स्कूल के […]

महज 3 सौ छात्रवाले स्कूल को बनाया जा रहा हाइस्कूलपड़ोस के तुलाछापर में 960 छात्रों के बाद नहीं बना हाइस्कूलसंवाददाता. गोपालगंजकुचायकोट प्रखंड के सेमरा में गरीबों के आवंटित भूदान की जमीन पर शिक्षा विभाग उत्क्रमित हाइस्कूल बनाने की तैयारी में है. स्कूल बनाये जाने से 13 परिवार का आशियाना उजड़ जायेगा. इसके अलावे स्कूल के लिए दूसरी कोई जमीन भी नहीं है. ग्रामीण भी शिक्षा विभाग के इस फैसले पर आश्चर्यचकित है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सेमरा में महज 90 दलित तथा महादलित समेत 300 बच्चे नामांकित हैं. जबकि पड़ोस के तुलाछापर मध्य विद्यालय में 150 से अधिक दलित महादलित छात्रों समेत 960 छात्र हैं. तुलाछापर को उत्क्रमित कर हाइस्कूल बनाने के लिए कुचायकोट की बीइओ मीरा कुमारी के स्तर पर अनुशंसा की गयी थी. जिसे बदल कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सेमरा को हाइस्कूल में उत्क्रमित करने का फैसला लिया गया. अब सेमरा में हाइस्कूल बनाने के लिए जमीन नहीं है. वैसे सेमरा में पहले ही एक एकड़ 57 डिसमिल भूमि भूदान यज्ञ कमेटी ने भोला पवरिया, मुकुर पवरिया, अबीब मियां, शिवपूजन राम, मोतीलाल राम, जानकी शर्मा, भोला राम, जमदार मियां, सगीर मियां, इसलाम मियां, इस्प मियां व इसहाक पवरिया को आवंटित किया गया है. अब इन्हें बेदखल होने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. उधर डीइओ अशोक कुमार ने इस मामले में अनभिज्ञता जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें