किशोरी को बुला कर अपहरण
आठ लोगों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्जसंवाददाता. गोपालगंज घर में किसी काम के बहाने बुला कर किशोरी का अपहरण कर लिया गया. किशोरी की मां ने पड़ोसी गांव के आठ लोगों को अरोपित बनाया है. भोरे थाने के खलवां गांव की किशोरी को 27 जनवरी, 2015 को पड़ोसी गांव बलेसरा की पानमती देवी ने […]
आठ लोगों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्जसंवाददाता. गोपालगंज घर में किसी काम के बहाने बुला कर किशोरी का अपहरण कर लिया गया. किशोरी की मां ने पड़ोसी गांव के आठ लोगों को अरोपित बनाया है. भोरे थाने के खलवां गांव की किशोरी को 27 जनवरी, 2015 को पड़ोसी गांव बलेसरा की पानमती देवी ने किसी काम के बहाने बुला कर अपने घर ले गयी थी. देर शाम तक किशोरी घर नहीं लौटी, तो परिजन महिला के घर खोजने गये तो उसके घर में ताला लगा था तथा सभी परिजन फरार थे. एक सप्ताह तक खोजबीन एवं इंतजार के बाद जब नहीं लौटी, तो पीडि़त मां ने पानमती देवी एवं रिंटु प्रजापति सहित अन्य को आरोपित बनाया है.46 पाउच के साथ धंधेबाज गिरफ्तारगोपालगंज. भोरे पुलिस ने छापेमारी कर 46 पाउच के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. भोरे थाने के रामनगर में पुलिस ने छापेमारी कर धंधेबाज हीरा लाल प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.