सांईं शोभायात्रा से भक्तिमय हुआ माहौल
हाथी-घोड़ा के साथ निकली सांईं की पालकीआकर्षक झांकी ने लोगों को किया आकर्षितशहर के प्रमुख गण्यमान्य लोग हुए यात्रा में शामिलफोटो-25,26संवाददाता. गोपालगंज शहर में सांईं बाबा की शोभायात्रा हाथी-घोड़ा व गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. इससे पूरा शहर भक्तिमय बन गया. इस दौरान बनायी गयी झांकी आकर्षण का केंद्र रहा. पालक में खुद सांईं बाबा […]
हाथी-घोड़ा के साथ निकली सांईं की पालकीआकर्षक झांकी ने लोगों को किया आकर्षितशहर के प्रमुख गण्यमान्य लोग हुए यात्रा में शामिलफोटो-25,26संवाददाता. गोपालगंज शहर में सांईं बाबा की शोभायात्रा हाथी-घोड़ा व गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. इससे पूरा शहर भक्तिमय बन गया. इस दौरान बनायी गयी झांकी आकर्षण का केंद्र रहा. पालक में खुद सांईं बाबा के रूप में युवकों ने सबका मनमोहा. शहर के जादोपुर रोड स्थित सांईंर् मंदिर से सोमवार की दोपहर पूरी तैयारी के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें शहर के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. शोभायात्रा शहर की विभिन्न सड़कों से गुजरते हुए पुन: सांईं मंदिर पहंुची. जहां सांईं बाबा की भव्य आरती उतारी गयी. शोभायात्रा के दौरान प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद दिखे. हालांकि यात्रा के क्रम में भक्तों के शामिल होने के कारण घंटों यातायात भी बाधित हुआ. सांईं की भक्ति में उनके भक्त गत एक सप्ताह से शोभायात्रा की तैयारी में जुटे हुए थे. मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा हुआ था. सांईं की विशेष आराधना में हजारों भक्तों के शामिल होने की संभावना जतायी जा रही है. उधर विशेष आयोजन को लेकर प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. श्री सांईं बाबा मंदिर विकास समिति के संयोजक राजमंगल सिंह ने बताया कि शोभायात्रा के बाद मंगलवार की सुबह श्री सांईं की विशेष पूजा की जायेगी. इसी दिन एक बजे हवन, दो बजे महाप्रसाद वितरण और शाम सात बजे आरती हो गयी. आरती के बाद कलाकारों द्वारा श्री सांईं जागरण की प्रस्तुति की जायेगी. इस मौके पर सुनील कुमार, शिव कुमार, राजेश देवा, राजेश प्रसाद, रमेश श्रीवास्तव, नृपेंद्र सिंह, दुर्गा दास, ललन सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.