चीनी मिल के खिलाफ प्रदर्शन
गोपालगंज. विष्णु शूगर मिल के गेट पर सोमवार की सुबह हरखुआ गांव के लोगों ने जम कर प्रदर्शन किया. बाद में मिल प्रबंधक के आश्वासन पर उग्र लोग शांत हुए. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चीनी मिल की सारी गंदगी हमारे गांव में बह रही है. बाहर से लोग आकर मिल में […]
गोपालगंज. विष्णु शूगर मिल के गेट पर सोमवार की सुबह हरखुआ गांव के लोगों ने जम कर प्रदर्शन किया. बाद में मिल प्रबंधक के आश्वासन पर उग्र लोग शांत हुए. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चीनी मिल की सारी गंदगी हमारे गांव में बह रही है. बाहर से लोग आकर मिल में काम कर अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं. चीनी मिल में वर्षों से कार्य कर रहे हरखुआ गांव के लोगों को मिल ने काम से हटा दिया गया और ठेके पर लोगों को बहाल कर काम दिया जा रहा है. मिल से निकाले गये कर्मी जतीश रावत, ईश्वर मांझी, शंकर साह, सिकंदर कुमार, प्रभु मांझी व वलही मांझी के अलावा संतोष यादव, अफरोज कुमार, उपेन्द्र कुमार, सतन चौधरी, राहुल कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे. मिल प्रबंधक ने लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द ही काम पर वापस बुला लिया जायेगा.