फोन कीजिए, घर पहुंचेंगे गैस एजेंसी के कर्मचारी
गोपालगंज. उपभोक्ताओं के एक फोन पर रसोई गैस एजेंसियों के कर्मचारी उनके घर पहंुचेंगे और डीबीटीएल योजना से लिंक की प्रक्रिया पूरी करेंगे. एजेंसी संचालक आपकी समस्याओं का समाधान करने को तैयार हैं. बशर्ते उपभोक्ता लिंक में रुचि लें. डीबीटीएल योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को लिंक होना जरूरी है. कई ऐसे उपभोक्ता […]
गोपालगंज. उपभोक्ताओं के एक फोन पर रसोई गैस एजेंसियों के कर्मचारी उनके घर पहंुचेंगे और डीबीटीएल योजना से लिंक की प्रक्रिया पूरी करेंगे. एजेंसी संचालक आपकी समस्याओं का समाधान करने को तैयार हैं. बशर्ते उपभोक्ता लिंक में रुचि लें. डीबीटीएल योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को लिंक होना जरूरी है. कई ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने दस्तावेज जमा नहीं किये हैं. अब तक इस योजना से मात्र 37 प्रतिशत उपभोक्ता ही जुड़ सके हैं. कंपनियों ने अब तय किया है कि एक मार्च से वैसे उपभोक्ता जो एजेंसी नहीं पहुंच सकते हैं, वह एजेंसी को फोन करें. उनके कर्मचारी उपभोक्ताओं के घर कागजात लेने पहुंचेंगे और लिंक की कार्यवाही खुद पूरी करेंगे.