्रप्रमुख पर हुए एफआईआर को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित

पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा प्रमुख का मामलाफोटो 18- बैठक में उपस्थित प्रखंड प्रमुख व सदस्य.भोरे. भोरे प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक की गयी. बैठक में प्रमुख पर दर्ज रंगदारी की प्राथमिकी को लेकर सदस्यों में काफी रोष देखा गया. इससे पूर्व बैठक की अध्यक्षता प्रमुख कलावती देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:02 PM

पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा प्रमुख का मामलाफोटो 18- बैठक में उपस्थित प्रखंड प्रमुख व सदस्य.भोरे. भोरे प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक की गयी. बैठक में प्रमुख पर दर्ज रंगदारी की प्राथमिकी को लेकर सदस्यों में काफी रोष देखा गया. इससे पूर्व बैठक की अध्यक्षता प्रमुख कलावती देवी ने की. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही खदही पंचायत की बीडीसी मंजू देवी, लामीचौर की बीडीसी राजकुमारी देवी एवं डोमनपुर के मुखिया कमलेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से प्रमुख कलावती देवी के ऊपर पूर्व जिला पार्षद सीता देवी द्वारा रंगदारी मांगने की झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर निंदा प्रस्ताव लाया, जिसे सदन में मौजूद सदस्यों द्वारा ध्वनि मत से पारित करते हुए इसकी प्रति जिला परिषद को उपलब्ध का दी गयी. सदस्यों ने कहा कि अगर प्रमुख को न्याय नहीं मिला, तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे. इसके बाद सदन में विकास योजनाओं के मद में 17 पंचायतों के लिए 44 लाख रुपये की योजनाओं को पारित किया गया. बैठक में बीडीओ उमेश कुमार सिंह, बीइओ गुप्त नारायण सिंह, बीएओ वीरेंद्र पासवान, रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ मिलिंद मोहन, सीडीपीओ रेखा कुमारी, जेइ अमरेंद्र सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version