चिकित्सक सहित पांच पर आग लगाने की प्राथमिकी

हथुआ में दो दिनों के अंदर दो घरों में लगायी गयी आगसंवाददाता, हथुआहथुआ थाने की दो अलग-अलग जगहों पर दो दिनों के अंदर दो घर में आग लगा दी गयी है. हथुआ थाने के मछागर जगदीश पंचायत अंतर्गत कटहरी बारी की जमीन पर आवासीय पलानी में आग लगाने क ी प्राथमिकी हथुआ थाने में दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:02 PM

हथुआ में दो दिनों के अंदर दो घरों में लगायी गयी आगसंवाददाता, हथुआहथुआ थाने की दो अलग-अलग जगहों पर दो दिनों के अंदर दो घर में आग लगा दी गयी है. हथुआ थाने के मछागर जगदीश पंचायत अंतर्गत कटहरी बारी की जमीन पर आवासीय पलानी में आग लगाने क ी प्राथमिकी हथुआ थाने में दर्ज की गयी है. प्राथमिकी रतनचक गांव के रमाकांत कुंवर ने दर्ज कराते हुए कहा है कि फुलवरिया थाने के ठकुराई गांव निवासी व हथुआ में निजी प्रैक्टिस कर रहे डॉ बदरी नारायण सिंह तथा उनके पुत्र पप्पू सिंह, हथुआ थाने के छोटा कोईरौली के बीरबल महतो, पकौडि़या चौधरी एवं मोतीपुर चिकटोली गांव के हसनैन पर आग लगाने की आरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त भूमि पर उनके आवासीय पलानी थी, जिस पर आरोपितों ने आग लगा दी. ज्ञात हो कि हथुआ कटहरी बारी पिछले चार महीनों से विवादों में चल रही है. दोनों पक्षों द्वारा उक्त भूमि पर अपना-अपना दावा जमाते हुए कब्जा भी जमा लिया गया है. इसको लेकर उक्त भूमि पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रियव्रत ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version