रसोइया सह सहायकों की हुई ट्रेनिंग
-गुणवत्ता पूर्ण भोजन पर जोरफोटो न.12- प्रशिक्षण लेतीं सहायक महिलाएं.गोपालगंज. सदर प्रखंड की रसोइया सह सहायकों की ट्रेनिंग नगर के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गयी. क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण को संंबोधित करते हुए ट्रेनर शर्मा राम, राजीव कुमार, प्रदीप कुमार व आमोद कुमार ने एमडीएम से संबंधित बातों की जानकारी दी. ट्रेनरों ने […]
-गुणवत्ता पूर्ण भोजन पर जोरफोटो न.12- प्रशिक्षण लेतीं सहायक महिलाएं.गोपालगंज. सदर प्रखंड की रसोइया सह सहायकों की ट्रेनिंग नगर के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गयी. क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण को संंबोधित करते हुए ट्रेनर शर्मा राम, राजीव कुमार, प्रदीप कुमार व आमोद कुमार ने एमडीएम से संबंधित बातों की जानकारी दी. ट्रेनरों ने गुणवत्तापूर्ण भोजन पर जोर दिया. उन लोगों ने कहा कि किचेन शेड, शुद्ध भोजन तथा मेनू के आधार पर बन रहे भोजन पर रसोइया सह सहायक पूरा ध्यान दें. उन लोगों कहा कि भोजन करते समय छात्र-छात्राओं के हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान दंे तथा पंक्तिवद्ध वर्गावार बच्चों को बैठा कर ही भोजन उपलब्ध कराएं. भोजन की गुणवत्ता पर किसी भी तरह की गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. ट्रेनरों ने इससे संबंधित कई बातों पर चर्चा की.