कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ हनुमत महायज्ञ

मांझा. नयी बाजार के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में हनुमत प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ 5001 कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलशयात्रा के साथ हो गया. विदित हो कि उक्त यात्रा में एक से बढ ़कर एक झांकी का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें रावण द्वारा माता सीता का हरण, बसहा बैल पर बैठे महादेव जी, कृष्णा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 9:02 PM

मांझा. नयी बाजार के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में हनुमत प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ 5001 कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलशयात्रा के साथ हो गया. विदित हो कि उक्त यात्रा में एक से बढ ़कर एक झांकी का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें रावण द्वारा माता सीता का हरण, बसहा बैल पर बैठे महादेव जी, कृष्णा भगवान द्वारा कालीनाग को पकड़ना, राम लक्ष्मण के द्वारा विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा सहित पकड़ना, राम लक्ष्मण के के द्वारा विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा सहित दर्जनों जीवंत झांकी का प्रदर्शन किया गया. उक्त यात्रा मंे यज्ञ आचार्य महंत रामाश्रय दास, सुरक्षा व्यवस्था के लिए दल बल के साथ थानाध्यक्ष संतोष कुमार, बीडीओ विनोद कुमार, जिला पार्षद लखन तिवारी, मुन्ना सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version