घर से खींच कर छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास
गोपालगंज. गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकदेवपट्टी गांव में घर से खींच कर एक छात्रा की आबरू लूटने का प्रयास किया गया. छात्रा के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़े, तो उसकी इज्जत बच पायी. पीडि़त छात्रा की तहरीर पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर […]
गोपालगंज. गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकदेवपट्टी गांव में घर से खींच कर एक छात्रा की आबरू लूटने का प्रयास किया गया. छात्रा के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़े, तो उसकी इज्जत बच पायी. पीडि़त छात्रा की तहरीर पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. पीडि़त छात्रा ने आरोप लगाया है कि वह अपने घर सुकदेवपट्टी गांव में थी, तभी उसे अकेले देख दो मनचले युवक घर में घुस गये तथा उसकी आबरू लूटने का प्रयास करने लगे. पीडि़ता भागने लगी, तो जान से मारने की धमकी दी. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. पीडि़त छात्रा ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करा आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.