बसडिला में हिंसक झड़प, आधा दर्जन घायल

गोपालगंज. नगर थाने के बसडिला गांव में मंगलवार को भूमि विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. झड़प की इस घटना में दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया. जहां गंभीर रूप से घायल दो लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 9:02 PM

गोपालगंज. नगर थाने के बसडिला गांव में मंगलवार को भूमि विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. झड़प की इस घटना में दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया. जहां गंभीर रूप से घायल दो लोगों की हालत चिंताजनक बतायी गयी है. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बमबम चौरसिया तथा रामचंद्र साह के बीच वर्षों से जमीन को लेकर मुकदमा चल रहा था. विवादित जमीन पर कब्जा करने को लेकर दोनों पक्ष के बीच मारपीट हो गयी. नगर थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाल लिया.

Next Article

Exit mobile version