पुलिस ने लुटेरे को मुक्त करा लाया अस्पताल

गोपालगंज : हर के तुरकहां पुल के पास एक महिला की चेन लूट कर भाग रहे लुटेरे को ग्रामीणों ने दबोच लिया. पकड़े गये लुटेरे को पेड़ से बांध कर उसकी पिटाई की गयी. ग्रामीणों की पिटाई से लुटेरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर नगर थाने के इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:26 AM
गोपालगंज : हर के तुरकहां पुल के पास एक महिला की चेन लूट कर भाग रहे लुटेरे को ग्रामीणों ने दबोच लिया. पकड़े गये लुटेरे को पेड़ से बांध कर उसकी पिटाई की गयी. ग्रामीणों की पिटाई से लुटेरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर नगर थाने के इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये.
पुलिस ग्रामीणों के कब्जे से लुटेरे को मुक्त करा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी. पकड़ा गया लुटेरा मांझा थाने के सहलादपुर गांव निवासी चुनचुन प्रसाद बताया गया है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मीरगंज निवासी लक्ष्मी देवी अपने देवर के साथ बाइक से बच्चे का इलाज कराने सदर अस्पताल जा रही थी.
गोपालगंज-सीवान एनएच 85 पर तुरकहां पुल के पास लुटेरा बाइक से पहुंचा. चलती बाइक से महिला के गले से चेन लूट कर भागने लगा. महिला के शोर मचाने पर आसपास के मौजूद ग्रामीणों ने कौशल्या चौक के पास लुटेरे को पकड़ लिया. पेड़ से बांध कर उसकी इस कदर उसकी पिटाई की गयी कि वह अधमरा हो गया.
इधर, सूचना पाकर नगर थाने के इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. उन्होंने लुटेरे को सदर अस्पताल में भरती कराया. उसके पास से मिली बाइक चोरी की बतायी गयी है. इस संबंध में एसपी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि पकड़ा गया लुटेरा कई कांडों में वांछित था. इसकी जांच की जा रही है. उसके साथ अन्य अपराधी थे, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version