पांच अनशनकारिचों की तबीयत बिगड़ी

फोटो न.4- पांच अनशनकारी कर्मचरियों की बिगड़ी हालत. गोपालगंज. सेवा वापसी की मांग को ले तीन दिनों से अनशन पर बैठे पांच चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की हालत बिगड़ने लगी है. इन्हें स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. इन्हें मनाने आये अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा. इनके समर्थन में छात्र नेता सचिन कुमार सिंह भी अनशन पर बैठे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 6:02 PM

फोटो न.4- पांच अनशनकारी कर्मचरियों की बिगड़ी हालत. गोपालगंज. सेवा वापसी की मांग को ले तीन दिनों से अनशन पर बैठे पांच चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की हालत बिगड़ने लगी है. इन्हें स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. इन्हें मनाने आये अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा. इनके समर्थन में छात्र नेता सचिन कुमार सिंह भी अनशन पर बैठे हुए हैं. आंबेडकर चौक पर सोमवार से 62 कर्मी अनशन पर हैं. तीसरे दिन अशोक मांझी, विजय बहादुर राय, राजेश पांडेय, जयलाल राम तथा शिवशंकर की तबीयत बिगड़ गयी है. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर इनका इलाज अनशन स्थल पर ही रहे हैं. बुधवार को अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, डीसीएलआर तथा बीडीओ ने वार्ता की, लेकिन अनशनकारी सेवा वापसी के पत्र देन की मांग पर अड़े हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version