महिला से 28 हजार रुपये की ठगी
एसबीआइ की कटेया शाखा से पैसे निकाल कर जा रही थी महिलासंवाददाता, कटेयाकटेया नगर स्थित स्टेट बैंक की शाखा से पैसा निकाल कर बाहर निकली महिला से ठगों ने 28 हजार रुपये ठग लिये. ठगी के शिकार हुई महिला ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. कटेया थाना क्षेत्र के मलपुरा निवासी ददन […]
एसबीआइ की कटेया शाखा से पैसे निकाल कर जा रही थी महिलासंवाददाता, कटेयाकटेया नगर स्थित स्टेट बैंक की शाखा से पैसा निकाल कर बाहर निकली महिला से ठगों ने 28 हजार रुपये ठग लिये. ठगी के शिकार हुई महिला ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. कटेया थाना क्षेत्र के मलपुरा निवासी ददन पांडेय की 50 वर्षीया पत्नी विंदा देवी कटेया स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकालने आयी थी. बैंक में उसने एक अनजान व्यक्ति से निकासी परची भरवायी और पैसे निकालने के लिए लाइन में लग गयी. जैसे ही उसने काउंटर से पैसे लिये, एक दूसरा ठग उससे बातें करने लगा. बाते करते दोनों बाहर निकले, थोड़ी देर बाद वह महिला रोती हुई बैंक में शोर मचाने लगी कि उसका पैसा लूट लिया गया है. महिला जबरन पैसे लूट लेने का आरोप लगा रहा है, लेकिन उसके हाथ में ठग द्वारा दिया गया वह बंडल है, जिसमें लाखों रुपया होने का दावा कर उसके हाथों में देकर 28 हजार रुपये ले लिये. शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने इस संबंध में बताया कि सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट है कि घटना बैंक परिसर से बाहर हुई है. लेकिन, जो अनजान व्यक्ति महिला से बात कर रहा था, उसकी पहचान हो गयी है. कटेया के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने मौके पर जाकर पूरे मामले की पड़ताल की, साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठग की तलाश जारी है.