महिला बोगी में सफर कर रहे आठ धराये

थावे. थावे आरपीएफ जमादार दिनेश करकेटा के नेतृत्व में थावे रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 55111 सीवान-थावे की जांच हवलदार मुमताज आलम, सिपाही राजू यादव, सिपाही इमामुल हक व सिपाही आबिद अली ने की. उक्त ट्रेन की महिला बोगी में यात्रा करते आठ यात्री गिरफ्तार किये गये. इनमें कुचायकोट थाने के रामपुर माधव निवासी मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 7:02 PM

थावे. थावे आरपीएफ जमादार दिनेश करकेटा के नेतृत्व में थावे रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 55111 सीवान-थावे की जांच हवलदार मुमताज आलम, सिपाही राजू यादव, सिपाही इमामुल हक व सिपाही आबिद अली ने की. उक्त ट्रेन की महिला बोगी में यात्रा करते आठ यात्री गिरफ्तार किये गये. इनमें कुचायकोट थाने के रामपुर माधव निवासी मो मुश्ताक, प्रिंस ठाकुर, बरदहा के सत्येंद्र कुमार यादव, शीतल बगहा के बृजेश कुमार, थावे के सुजीत कुमार गिरि, गजाधर टोला के सोनू गिरि, मांझा थाने के जगरनाथा बाजार के शैलेंद्र कुमार व जावेद आलम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version