सदर अस्पताल में जननी को मिली जेबीएसवाइ की राशि
13 फरवरी तक कैंप लगा बांटी जायेगी लाभुकों को राशि ग्रामीण इलाके के 14 सौ तो शहरी को 12 सौ मिली राशि फोटो न. 9 – जननी को दिया जा रहा चेक.गोपालगंज. सदर अस्पताल में जनन बाल सुरक्षा योजना की राशि कैंप लगा कर बांटी जा रही है. बुधवार से 13 जनवरी तक विशेष कैंप […]
13 फरवरी तक कैंप लगा बांटी जायेगी लाभुकों को राशि ग्रामीण इलाके के 14 सौ तो शहरी को 12 सौ मिली राशि फोटो न. 9 – जननी को दिया जा रहा चेक.गोपालगंज. सदर अस्पताल में जनन बाल सुरक्षा योजना की राशि कैंप लगा कर बांटी जा रही है. बुधवार से 13 जनवरी तक विशेष कैंप लगा लाभुकों को राशि दी जायेगी. दो माह से लंबित लाभुकों को यह राशि दी जा रही है. ग्रामीण इलाके के लाभुकों को 14 सौ रुपये तथा शहरी इलाके के लाभुकों को 12 सौ रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जा रहे हैं. जिला स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में प्रसव के बाद लाभुकों को मिलनेवाली प्रोत्साहन राशि नहीं मिली थी. करीब 17 सौ लाभुकों का प्रोत्साहन राशि लंबित होने के कारण अस्पताल में कैंप लगा राशि का वितरण करने का निर्देश दिया गया है. 13 फरवरी तक अस्पताल परिसर में कैंप लगा लाभुकों को राशि मिलेगी. इस मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पीसी प्रभात, नरेंद्र कुमार चौबे, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे.