किसके सिर होगा प्रमुख का ताज, फैसला आज
उचकागांव. स्थानीय प्रखंड में प्रमुख की कुरसी की लड़ाई का फैसला गुरुवार को होना है महीनों से चल रहे गतिरोध पर विराम लगने की संभावना है. गौरतलब है कि प्रखंड में प्रमुख तथा उपप्रमुख की कुरसी खाली है. वर्तमान प्रमुख प्रतिभा देवी तथा उपप्रमुख रामअशीष सिंह के खिलाफ बीडीसी सदस्य सुनीता सिंह तथा शारदा देवी […]
उचकागांव. स्थानीय प्रखंड में प्रमुख की कुरसी की लड़ाई का फैसला गुरुवार को होना है महीनों से चल रहे गतिरोध पर विराम लगने की संभावना है. गौरतलब है कि प्रखंड में प्रमुख तथा उपप्रमुख की कुरसी खाली है. वर्तमान प्रमुख प्रतिभा देवी तथा उपप्रमुख रामअशीष सिंह के खिलाफ बीडीसी सदस्य सुनीता सिंह तथा शारदा देवी रावत ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. इस पर चर्चा के बाद हुए मतदान में अविश्वास प्रस्ताव पक्ष में 13 मत पड़े थे. वहीं, सिर्फ छह मत विपक्ष में पड़े थे. इसके बाद ही यह दोनों पद रिक्त हो गये तथा इस पर चुनाव आयोग से चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू हो गयी.