रंगदारी मांगनेवालों की बनेगी कुंडली

गोपालगंज : रंगदारी के मामलों में लगातार वृद्धि होने के कारण शासन ने रंगदारी मांगनेवालों के खिलाफ एक्सटार्शन (रंगदारी) सेल बनाने का निर्णय किया है. इस सेल में जिले के हर रंगदारी मांगनेवाले का डाटा एकत्रित किया जायेगा. साथ ही संबंधित मुकदमों की तहकीकात भी इसी सेल में होगी. इस सेल में एक इंस्पेक्टर, दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 4:22 AM
गोपालगंज : रंगदारी के मामलों में लगातार वृद्धि होने के कारण शासन ने रंगदारी मांगनेवालों के खिलाफ एक्सटार्शन (रंगदारी) सेल बनाने का निर्णय किया है. इस सेल में जिले के हर रंगदारी मांगनेवाले का डाटा एकत्रित किया जायेगा. साथ ही संबंधित मुकदमों की तहकीकात भी इसी सेल में होगी.
इस सेल में एक इंस्पेक्टर, दो दारोगा व आठ सिपाहियों की नियुक्ति की जायेगी. अन्य संगीन मामलों की विवेचनाओं में लगी पुलिस इन मामलों की जांच में महीनों लगाती है. तब तक पीड़ित को तमाम तरह की धमकियों और समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पीड़ित मजबूरी में या तो समझौता कर लेता है या रंगदारी देकर अपना पीछा छुड़ा लेता है. रंगदारी के मामलों को शासन ने गंभीरता से लिया है. एडीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने एंटी एक्सटार्शन सेल बनाने के आदेश दिये हैं.
28 फरवरी के पहले मुख्यालय के पुलिस अधिकारियों को यह भी बताना होगा कि किस मामले में कितनी प्रगति हुई. एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि एंटी एक्सटार्शन सेल के गठन के लिए मुख्यालय से आदेश आये हैं. गाइड लाइन के अनुरूप काम होना है.

Next Article

Exit mobile version