चोरी के आरोप में बांध कर पीटा

चोरी की घटनाओं से आजिज लोग कानून को ले रहे हाथ में शहर में बढ़ रही चोरी और चेन स्नैचिंग की घटनाओं से आजिज हुए लोग अब कानून को हाथ में लेने से परहेज नहीं कर रहे हैं. जो काम पुलिस-प्रशासन को करना है, वह अब पब्लिक करने लगे हैं. हालांकि कानून को हाथ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 4:24 AM
चोरी की घटनाओं से आजिज लोग कानून को ले रहे हाथ में
शहर में बढ़ रही चोरी और चेन स्नैचिंग की घटनाओं से आजिज हुए लोग अब कानून को हाथ में लेने से परहेज नहीं कर रहे हैं. जो काम पुलिस-प्रशासन को करना है, वह अब पब्लिक करने लगे हैं. हालांकि कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. बुधवार को साइकिल चोरी करने के आरोप में चोर को सिकड़ से बांध कर पीटा गया. बाद में पुलिस ने उसे मुक्त कराया.
बेरहमी से पिटाई कर बनाया कमरे में बंधक
पुलिस के पहुंचने पर युवक को किया गया मुक्त
आरोपित चोर पर किसी ने नहीं दर्ज करायी प्राथमिकी
गोपालगंज : शहर के चंद्रगोखुल रोड स्थित एप्ट कंप्यूटर के कैंपस में साइकिल चोरी करने के आरोप में एक चोर को व्यवसायियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. उसके हाथ और पैर को जंजीर से बांध दिया गया.
कमरे में बंद कर जम कर पीटा गया. लोगों के हत्थे चढ़े चोर अपना नाम और पता गलत बताने लगा, जिस पर उसकी और पिटाई की गयी. बाद में उसने अपना सही नाम बताया. वह नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवां के किशोरी साह के पुत्र लक्ष्मण साह है. लोगों ने तत्काल उसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों के हाथ-पैर जोड़ने के बाद उग्र लोग शांत हुए. आसपास के प्रबुद्ध लोगों ने पहल की. इस बीच सूचना मिलने के बाद नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार मौके पर पहुंचे. उनके पहुंचने के बाद दोनों पक्षों के बीच युवक को छोड़ने की पंचायती हो चुकी थी. इस मामले में किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी.
युवक को छोड़ दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एप्ट कंप्यूटर की गली में साइकिल चोरी करने के दौरान लोगों ने उसे पकड़ा था. हालांकि इससे पहले भी तीन-चार साइकिलें उसी गली से चोरी हो चुक हैं. मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद था. कैंपस में घुसते ही लोग उस पर नजर रखने लगे. जैसे ही उसने साइकिल खोल कर निकलने का प्रयास किया कि लोगों ने पकड़ लिया तथा उसकी पिटाई शुरू कर दी और उसके पॉकेट से मास्टर चाबी बरामद की गयी.

Next Article

Exit mobile version