गन्ना घटतौली के खिलाफ एनएच-28 जाम करेगी भाजपा

भाजपा ने लिया समस्याओं पर निर्णयकिसानों के साथ हो रही शोषण फोटो-4संवाददाता, गोपालगंज भारतीय जनता पार्टी बैकुंठपुर विधानसभा के तत्वावधान में 23 फरवरी को सुबह 8 बजे से मुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के झझवा के पास एनएच 28 को अनिश्चितकालीन काल के लिए जाम करेगी. उक्त बातों की जानकारी देते हुए भाजपा नेता प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 6:02 PM

भाजपा ने लिया समस्याओं पर निर्णयकिसानों के साथ हो रही शोषण फोटो-4संवाददाता, गोपालगंज भारतीय जनता पार्टी बैकुंठपुर विधानसभा के तत्वावधान में 23 फरवरी को सुबह 8 बजे से मुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के झझवा के पास एनएच 28 को अनिश्चितकालीन काल के लिए जाम करेगी. उक्त बातों की जानकारी देते हुए भाजपा नेता प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि किसानों के गन्ने में हो रही घटतौली, भुगतान में विलंब, चालान में अनियमितता, बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, मुहम्मदपुर-लखनपुर पथ एवं भगवानपुर राजापट्टी पथ जैसी तमाम सड़कों के जीर्णोद्धार एवं राशन कार्ड में धांधली के विरुद्ध चक्का जाम आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उत्पादकता आयोग के मुताबिक 15 फरवरी तक चीनी मिल को रैटून गन्ने की पेराई कर देनी थी, लेकिन मिलों के द्वारा चालान नहीं देने से खेत में ही गन्ना पड़े हैं. इसलिए भाजपा ने तय किया है कि गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान, बिजली की मांग तथा पूरे जिले में राशन कार्ड वितरण की मांग को लेकर 23 फरवरी को चक्का जाम किया जायेगा. प्रेस वार्ता के अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश त्रिपाठी, विजय तिवारी, चंद्रमोहन पांडेय, सोनू राय, परशुराम सिंह आदि मौजूद थे

Next Article

Exit mobile version