आश्वासन पर चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने तोड़ा अनशन

फोटो न.8गोपालगंज. सेवा वापसी की मांग को लेकर अनशन पर बैठे चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का अनशन चौथे दिन गुरुवार को समाप्त हो गया. अधिकारियों द्वारा मांग पूरी होने के आश्वासन दिये जाने पर कर्मचारी मान गये. गौरतलब है कि सेवा वापसी की मांग करते हुए 62 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सोमवार से आंबेडकर चौक पर अनशन पर बैठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 7:02 PM

फोटो न.8गोपालगंज. सेवा वापसी की मांग को लेकर अनशन पर बैठे चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का अनशन चौथे दिन गुरुवार को समाप्त हो गया. अधिकारियों द्वारा मांग पूरी होने के आश्वासन दिये जाने पर कर्मचारी मान गये. गौरतलब है कि सेवा वापसी की मांग करते हुए 62 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सोमवार से आंबेडकर चौक पर अनशन पर बैठ गये. इन कर्मचारियों का समर्थन करते हुए छात्र नेता सचिन कुमार सिंह भी मंगलवार से अनशन पर बैठे. अनशन पर बैठे आधा दर्जन कर्मियों की स्थिति नाजुक देख अनशन स्थल पर पहुंच कर आश्वासन दिया गया तथा जूस पिला कर अनशन तोड़वाया गया. अनशन स्थल पर पहुंचे अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, अपर पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार, अपर समाहर्ता वसीम अहमद, बीडीओ तथा नगर पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कुमार आदि अधिकारियों ने कर्मचारियों को सेवा वापसी तथा कार्य का भुगतान कराने पर चर्चा करने का आश्वासन दिया तब जाकर अनशन कारियों ने अनशन तोड़ा.