स्वास्थ्य कैंप में दी गयी मुफ्त में दवा
फोटो न. 19-भठवां में तीन दिवसीय मेडिकल कैंप का आखिरी दिन आज (आवश्यक)सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के भठवां में आयोजित मेडिकल जांच शिविर के तीसरे दिन गुरुवार को ग्रामीण इलाके से काफी संख्या में रोगी पहुंचे. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त में दवा दी. वैद्य अनिल तिवारी ने बताया कि […]
फोटो न. 19-भठवां में तीन दिवसीय मेडिकल कैंप का आखिरी दिन आज (आवश्यक)सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के भठवां में आयोजित मेडिकल जांच शिविर के तीसरे दिन गुरुवार को ग्रामीण इलाके से काफी संख्या में रोगी पहुंचे. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त में दवा दी. वैद्य अनिल तिवारी ने बताया कि भठवा में शिव मंदिर के स्थापना के मौके पर महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इस मौके पर नि:शुल्क चिकित्सा जांच कैंप का आयोजन किया गया है. दूसरे दिन पांच सौ से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. कैंप में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ विकास कुमार गुप्ता, डॉ अजीत कुमार, डॉ संजय, डॉ कैशर जावेद समेत कई चिकित्सक मौजूद थे. शुक्रवार को चिकित्सा कैंप का आखिरी दिन है.