सऊदी से एक माह बाद शव पहुंचते ही मचा कोहराम

गोपालगंज. उचकागांव थाने के विरवट घुरन गांव के युवक की मौत सऊदी अरब की कंपनी में हो गयी. गुरुवार को एक माह बाद उसका शव पहुंचा. गांव में शव पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मो असरुद्दीन का पुत्र मो मुस्तफा सऊदी अरब की ग्लोबल आइडीआइ कंपनी में काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 8:02 PM

गोपालगंज. उचकागांव थाने के विरवट घुरन गांव के युवक की मौत सऊदी अरब की कंपनी में हो गयी. गुरुवार को एक माह बाद उसका शव पहुंचा. गांव में शव पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मो असरुद्दीन का पुत्र मो मुस्तफा सऊदी अरब की ग्लोबल आइडीआइ कंपनी में काम करने गया था. संदिग्ध स्थिति में 18 जनवरी को उसकी मौत काम करने के दौरान हो गयी. मृतक की पत्नी निकहत परवीन व उसके बच्चों की रो-रो कर हालत बिगड़ गयी है. आसपास के लोग पीडि़त परिजन को ढांढ़स बंधाने में जुटे थे.

Next Article

Exit mobile version