फाइनल में पेउली ने सतई को हराया
हथुआ. सतई खेल मैदान में आयोजित बजरंग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एक रोचक मुकाबले में पेउली क्रिकेट टीम ने सतई क्रिकेट टीम को एक रन से हरा दिया. पेउली ने 14 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया. मैन ऑफ द मैच एवं सीरीज राहुल कुमार सिंह को चुना गया. मुख्य अतिथि भाजपा व्यवसाय […]
हथुआ. सतई खेल मैदान में आयोजित बजरंग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एक रोचक मुकाबले में पेउली क्रिकेट टीम ने सतई क्रिकेट टीम को एक रन से हरा दिया. पेउली ने 14 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया. मैन ऑफ द मैच एवं सीरीज राहुल कुमार सिंह को चुना गया. मुख्य अतिथि भाजपा व्यवसाय मंच के प्रदेश प्रभारी कृष्णा शाही ने शील्ड एवं पुरस्कार से खिलाडि़यों को सम्मानित किया. व्यवस्था में ऋतुराज राय एवं धनंजय निगम थे. एंपायर के रूप में संजय तिवारी व प्रवीण द्विवेदी थे.