एसपी के जनता दरबार में 70 मामले निष्पादित
गोपालगंज. एसपी अनिल कुमार सिंह के जनता दरबार में 70 मामलों का निष्पादन किया गया. सर्वाधिक मामले जमीन से थे. एसपी के नहीं रहने पर जिला मुख्यालय डीएसपी नरेश मिश्रा, महिला थाना इंस्पेक्टर गोरखनाथ, ओएसडी राम सेवक यादव, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, महिला हेल्पलाइन के एके ठाकुर ने संबंधित वादों का निबटारा किया. वहीं, महिला […]
गोपालगंज. एसपी अनिल कुमार सिंह के जनता दरबार में 70 मामलों का निष्पादन किया गया. सर्वाधिक मामले जमीन से थे. एसपी के नहीं रहने पर जिला मुख्यालय डीएसपी नरेश मिश्रा, महिला थाना इंस्पेक्टर गोरखनाथ, ओएसडी राम सेवक यादव, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, महिला हेल्पलाइन के एके ठाकुर ने संबंधित वादों का निबटारा किया. वहीं, महिला प्रताड़ना के भी दो दर्जन मामले जनता दरबार में आये थे. उचकागांव थाना क्षेत्र के लाइन बाजार निवासी किशोरी ने अपने दो पड़ोसियों पर रह चलते छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट करने एवं धमकी देने का आरोप लगाते हुए रक्षा की गुहार लगायी है. जिला मुख्यालय डीएसपी ने सभी मामलों को संबंधित थानों त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है.