मारपीट कर लूटे 25 हजार
गोपालगंज. रंगदारों ने रास्ते में घेर कर किसान से 25 हजार रुपये लूट लिये हंै. बरौली थाने के माधोपुर गांव के निवासी लक्ष्मी साह ने अपने गांव के तीन रंगदारों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि वह 25 हजार रुपये लेकर अपने घर लैट रहा था कि रास्ते में […]
गोपालगंज. रंगदारों ने रास्ते में घेर कर किसान से 25 हजार रुपये लूट लिये हंै. बरौली थाने के माधोपुर गांव के निवासी लक्ष्मी साह ने अपने गांव के तीन रंगदारों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि वह 25 हजार रुपये लेकर अपने घर लैट रहा था कि रास्ते में रंगदरों ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग की. नहीं देने पर मारपीट कर उक्त रकम लूट ली गयी. कोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.