147 लोगों ने की फरियाद
जनता दरबार : हुजूर, न राशन मिलता है न केरोसिन गोपालगंज : हुजूर, मुझ विधवा को न राशन मिलता है न केरोसिन. दोनों बेटे विकलांग हैं. आप ही सहारा दीजिए. डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को कटेया थाने केअमेया की 70 वर्षीया राम प्यारी कुंवारी अंजनी दुखड़ा सुनाते हुए फफक पड़ी. इसका नाम न […]
जनता दरबार : हुजूर, न राशन मिलता है न केरोसिन
गोपालगंज : हुजूर, मुझ विधवा को न राशन मिलता है न केरोसिन. दोनों बेटे विकलांग हैं. आप ही सहारा दीजिए. डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को कटेया थाने केअमेया की 70 वर्षीया राम प्यारी कुंवारी अंजनी दुखड़ा सुनाते हुए फफक पड़ी. इसका नाम न एपीएल में है और न ही बीपीएल में. डीएम कृष्ण मोहन ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. जतना दरबार में 147 लोगों ने फरियाद की.
सर्वाधिक मामले भूमि विवाद, इंदिरा आवास राशन-केरोसिन और पेंशन से जुड़े आये. सभी मामलों पर संबंधित विभागों को जांच के बाद डीएम ने कार्रवाई करने का आदेश दिया. भीतभेरवां के वार्ड सदस्य वेद प्रकाश ने कहा कि यहां विद्यालय भवन निर्माण कार्य वांछित है. इसे पुरा कराया जायं.
वहीं, संग्रामपुर की निर्मला देवी ओर पिपरा की सुमन देवी ने भूमाफियाओं द्वारा जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर लेने की बात बतायी. इस पर डीएम ने सीओ को विधिवत कार्रवाई का आदेश दिया. कुचायकोट बखरी के जवाहर प्रसाद ने आंगनबाड़ी सेविका की बहाली में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की गुहार लगायी. राम बच्चन यादव ने भत्ता नहीं मिलने की शिकायत की, जिसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजा गया. जनता दरबार में डीडीसी सुनील कुमार तथा संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित थे.