बोकारो से अपहृत छात्र दो वर्ष बाद बरामद

गोपालगंज : झारखंड पुलिस की टीम ने गोपालगंज के कोन्हवा में छापेमारी कर तीन वर्ष पूर्व अपहृत छात्र को बरामद किया है. झारखंड पुलिस को गोपालगंज पुलिस ने सहयोग किया. अपहृत छात्र को गत 11 अगस्त, 2012 को उस समय अगवा कर लिया गया था जब वह कोचिंग से पढ़ाई कर घर लौट रही थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 8:50 AM
गोपालगंज : झारखंड पुलिस की टीम ने गोपालगंज के कोन्हवा में छापेमारी कर तीन वर्ष पूर्व अपहृत छात्र को बरामद किया है. झारखंड पुलिस को गोपालगंज पुलिस ने सहयोग किया. अपहृत छात्र को गत 11 अगस्त, 2012 को उस समय अगवा कर लिया गया था जब वह कोचिंग से पढ़ाई कर घर लौट रही थी.
उसे घर से थोड़ी दूरी पर बोलेरो में सवार चार युवकों ने अगवा कर लिया था. झारखंड के बोकारो थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बोकारो की झोंपड़ी कॉलोनी स्थित सुबास सिंह की पुत्री कृषिका कुमारी मैट्रिक की छात्र है.
अपहरण के बाद पिता ने झोंपड़ी कॉलोनी के विकास कुमार, ाक्ति कुमार तथा कोन्हवा गांव के निवासी अंकेश कुमार को आरोपित बनाया गया था. तीन वर्ष के बाद झारखंड पुलिस को इस मामले में सुराग मिला.
अंकेश कुमार अपहत छात्र आपस में शादी कर चुके थे. दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. इस बीच पुलिस ने छापेमारी की, तो पता चला की छात्र मां बन चुकी है. महज दो दिन के नवजात शिशु के साथ पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में बरामद छात्र को गवाही के लिए प्रस्तुत किया. कोर्ट ने पुलिस को रिमांड पर झारखंड ले जाने की अनुमति दी.

Next Article

Exit mobile version