मीरगंज में पिता-पुत्र पर फरसे से हमला

पिता की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में भरती भूमि विवाद में पड़ोसी ने दिया घटना को अंजाम फोटो न. 1संवाददाता. गोपालगंज मीरगंज थाने के अवदान पट्टी गांव में भूमि विवाद के दौरान कुछ लोगों ने पिता-पुत्र पर फरसा से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. घायल अवस्था में इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 4:02 PM

पिता की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में भरती भूमि विवाद में पड़ोसी ने दिया घटना को अंजाम फोटो न. 1संवाददाता. गोपालगंज मीरगंज थाने के अवदान पट्टी गांव में भूमि विवाद के दौरान कुछ लोगों ने पिता-पुत्र पर फरसा से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. घायल अवस्था में इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सक ने घायल पिता की हालत को गंभीर देख सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर मीरगंज पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अवदान पट्टी बढ़ेया टोला में शुक्रवार की सुबह पूर्व से चल रहे भूमि विवाद को लेकर कुछ लोग बैजनाथ यादव के साथ मारपीट कर रहे थे. मारपीट के दौरान बेटे को बचाने पहुंचे पिता पाहवारी यादव पर फरसे से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया. घायल पिता-पुत्र को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया. जहां पाहवारी यादव की हालत गंभीर बताया गया. घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पुलिस घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version