डीएम से की डीलर पर कार्रवाई की मांग
गोपालगंज. कटेया प्रखंड की गौरा पंचायत की जनवितरण प्रणाली पर गांव के कुछ लोगों ने कालाबाजारी करने का आरोप लगा कर डीएम से कार्रवाई की मांग की है. गांव के लाभार्थी लालजी साह ने डीएम को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार गरीबों को दी जानेवाली अनाज को कालाबाजारी में बेचने […]
गोपालगंज. कटेया प्रखंड की गौरा पंचायत की जनवितरण प्रणाली पर गांव के कुछ लोगों ने कालाबाजारी करने का आरोप लगा कर डीएम से कार्रवाई की मांग की है. गांव के लाभार्थी लालजी साह ने डीएम को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार गरीबों को दी जानेवाली अनाज को कालाबाजारी में बेचने के लिए दूसरे मकान में रखा गया था. इसकी शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी से की गयी. इस पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर जांच की, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कोई कदम नहीं उठाया. डीएम से जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.