अभाविप ने की रैली की तैयारी
हथुआ. गोपेश्वर कॉलेज में अभाविप ने काउंटर लगा कर पटना में होनेवाली छात्र रैली एवं विधानसभा घेराव कार्यक्रम की सफलता के लिए जागरूकता अभियान चलाया. साथ ही सहयोग राशि भी छात्र-छात्राएं से ली गयी. अभाविप ने दावा किया कि बड़ी संख्या में जिले के छात्र पटना पहुंचेंगे एवं शैक्षणिक कुव्यवस्था, अराजकता, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के […]
हथुआ. गोपेश्वर कॉलेज में अभाविप ने काउंटर लगा कर पटना में होनेवाली छात्र रैली एवं विधानसभा घेराव कार्यक्रम की सफलता के लिए जागरूकता अभियान चलाया. साथ ही सहयोग राशि भी छात्र-छात्राएं से ली गयी. अभाविप ने दावा किया कि बड़ी संख्या में जिले के छात्र पटना पहुंचेंगे एवं शैक्षणिक कुव्यवस्था, अराजकता, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के खिलाफ 26 मार्च को पटना में अपनी आवाज बुलंद करेंगे. मौके पर रौशन कुमार, संदीप कुमार, आकाश केसरी, अनीश मांझी, गोलू सिंह, अखिलेश कुमार आदि थे.