दसवीं के छात्रों की हुई विदाई
सीबीएसइ पब्लिक स्कूल मंें हुआ फेयरवेल कार्यक्रम फोटो न.16संवाददाता. गोपालगंजसीबीएसइ पब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की विदाई विद्यालय के छात्रावास चैनपट्टी में एक फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फेयरवेल कार्यक्रम की मेजबानी नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने दी. इस समारोह में विद्यालय की प्राथमिक शाखा की शिक्षिका अमृता कुमारी को भी विदाई […]
सीबीएसइ पब्लिक स्कूल मंें हुआ फेयरवेल कार्यक्रम फोटो न.16संवाददाता. गोपालगंजसीबीएसइ पब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की विदाई विद्यालय के छात्रावास चैनपट्टी में एक फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फेयरवेल कार्यक्रम की मेजबानी नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने दी. इस समारोह में विद्यालय की प्राथमिक शाखा की शिक्षिका अमृता कुमारी को भी विदाई दी गयी. विद्यालय के निदेशक जितेंद्र प्रसाद ने बच्चों तथा शिक्षक -शिक्षिकाओं को संबोधित किया. निदेशक ने कहा कि बच्चों आपका चरित्र ही विद्यालय का दर्पण है. अत: आप सभी जहां भी जाये अपने चरित्र को साफ और स्वच्छ रखने का प्रयास करें. इस अवसर पर नौवीं कक्षा के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. यह मैच ड्रॉ रहा. वहीं स्कूल मैनेजमेंट ने बताया कि आगामी सत्र के 22 फरवरी को इंट्रेंस परीक्षा आयोजित की जायेगी. मौके पर स्कूल के शिक्षक अमरेश श्रीवास्तव, श्रीराम सिंह, सीबी सिंह, पूर्णनंद प्रसाद, एजाज अहमद, वशिष्ठ कुमार, जेपी सिंह, पुष्पा गुप्ता, विवेक वर्णवाल, अभिषेक कुमार, अरुण सिंह, रुद्र प्रताप, माधुरी देवी, एसके त्रिवेदी, जेड आवेदिन हनी वर्णवाल आदि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.