हड़ताल की सफलता के लिए विद्युत कर्मियों ने की बैठक
18 फरवरी से हड़ताल पर जायेंगे संविदा पर कार्यरत कर्मीविभाग के नीतियों की अवहेलना कीसात सूत्री मांगों पर अड़े कर्मीफोटो न.17संवाददाता.गोपालगंजबिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एसोसिएशन विद्युत आपूर्ति शाखा द्वारा घोषित 18 फरवरी से होनेवाली हड़ताल को सफल बनाने के लिए रामबहादुर साह की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार […]
18 फरवरी से हड़ताल पर जायेंगे संविदा पर कार्यरत कर्मीविभाग के नीतियों की अवहेलना कीसात सूत्री मांगों पर अड़े कर्मीफोटो न.17संवाददाता.गोपालगंजबिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एसोसिएशन विद्युत आपूर्ति शाखा द्वारा घोषित 18 फरवरी से होनेवाली हड़ताल को सफल बनाने के लिए रामबहादुर साह की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार भगत तथा उपाध्यक्ष पंकज कुमार विमल ने कहा कि संविदा कर्मियों एवं मानव बलों को मनरेगा कर्मियों से भी कम मानदेय मिल रहा है. बिहार स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड एवं इसके अनुशंगी कंपनियां श्रम कानून की अवहेलना कर रही है, जो घोर निंदनीय है. इसके लिए संयुक्त संघर्ष मोरचा के बैनर तले 18 फरवरी से सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. उनकी मुख्य मांगों में संविदा पर कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को वर्तमान वेतनमान पर नियमित करने पर, मानव बल को कंपनी एजेंसी से हटाकर अपने अनुबंध पर रखने ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके. मानव बलों के मानदेय मे सम्मानजनक वृद्धि, सीएल, इ एल, इपीएस इसीआइसी का लाभ दिया जाये. दुर्घटनाग्रस्त मानव बलों के इलाज का संपूर्ण खर्च कंपनी द्वारा किया जाये, कर्मियों की मृत्यु पर क्षति पूर्ति लाभ देने एवं मृत मानव बलों के आश्रितों की नियुक्ति कंपनी में भी जाने की मांग मुख्य है. बैठक में संविदा पर कार्यरत सभी कर्मी भाग लिये तथा हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया गया.