लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात
संवाददाताहथुआ (ग्रामीण)अब विद्याुत उपभोक्ताओं का लो वोल्टेज की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. विद्याुत विभाग ने इससबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है. फुलवरिया प्रखंड के सभी विद्युतीकृत गांवों का सर्वे कार्य शुरू किया गया है. राजीव गांधी ग्रामीण बिद्युतीकरण योजना के तहत इस कार्य को अंतिम रूप दिया गया है. सर्वे में उन […]
संवाददाताहथुआ (ग्रामीण)अब विद्याुत उपभोक्ताओं का लो वोल्टेज की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. विद्याुत विभाग ने इससबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है. फुलवरिया प्रखंड के सभी विद्युतीकृत गांवों का सर्वे कार्य शुरू किया गया है. राजीव गांधी ग्रामीण बिद्युतीकरण योजना के तहत इस कार्य को अंतिम रूप दिया गया है. सर्वे में उन गांवों की पहचान की जा रही है, जहां एक ही ट्रांसफर्मर पर अधिक लोड की समस्या है. इस कार्य को कर रहे अर्बन इलेक्ट्रीसिटी फ्रेंचाइजी के सुपरवाइजर अमित पाल ने बताया कि मिश्रबतरहां गांव में 63 केवीए का तीन ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा. अब तक एक पावर ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई होती थी, इसके कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती थी. इस बारें मे नक्सा और स्थल सत्यापन रिपोर्ट विद्युत विभाग को सौंप दिया गया है. मार्च महीने तक तीनों ट्रांसफर्मर लग जायेंगे.