शिक्षकों के तबादले पर उठा सवाल

81 शिक्षकों में महज 12 का हुआ तबादलाबाकी शिक्षक तबादले में नहीं कर पाये सेटिंगसंवाददाता. गोपालगंजशिक्षा विभाग में परत दर परत धांधली से परदा उठ रहा है. अब शिक्षकों के तबादले पर सवाल खड़ा हो गया है.शिक्षकों की तबादला के लिए 5 जनवरी तक प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने सहूलियत कि हिसाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 9:02 PM

81 शिक्षकों में महज 12 का हुआ तबादलाबाकी शिक्षक तबादले में नहीं कर पाये सेटिंगसंवाददाता. गोपालगंजशिक्षा विभाग में परत दर परत धांधली से परदा उठ रहा है. अब शिक्षकों के तबादले पर सवाल खड़ा हो गया है.शिक्षकों की तबादला के लिए 5 जनवरी तक प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने सहूलियत कि हिसाब से पोस्टिंग के लिए आवेदन दिया था. इसमें कुल 81 शिक्षकों ने तबादला के लिए आवेदन दिया. जिनका सेटिंग था, उनका मनचाहा तबादला हुआ. जिन लोगों की सेटिंग फेल हो गयी. अब तबादला को लेकर शिक्षकों ने शिकायत शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों केा भी इस मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. उधर डीओ अशोक कुमार ने संबंधित बाबू से इस पूरे मामले की सूची तलब करते हुए अपने पत्रांक 315 दिनांक 6 फरवरी 2015 से पूछा है कि क्यों और शिक्षकों का तबादला नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version